तुझे देखना इबादत, तेरी यादबंदगी है ,
तुझे कैसे भूल जाऊँ, तू तो मेरी जिंदगी है ||
तेरा प्यार मुझे अब तक , क्यों हो सका न हासिल ,
समझा हूँ मैं यक़ीनन , मुझ में ही कुछ कमी है ||
मेरी प्रार्थना है मोहन , कुछ ऐसी कर दो रहमत ,
चरणों में ठौर पाऊ, फिर मुझको क्या कमी है ||
|| राधे राधे |
|| राधे राधे ||
No comments:
Post a Comment